Bundi Flood: बूंदी जिला बाढ़ की तबाही में है...मेज नदी के आस पास बसने वाले सभी गांव पंचायत जलमग्न है...इस बार हुई रिकॉर्ड बारिश से पूरा इलाका बाढ़ की चपेट में है। प्रशासन, सेना के जवान और NDRF की टीम लगातार लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है...बाढ़ से 200 से अधिक दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मुख्य बाजार में नालियों का पानी भरने से कई दुकानें ढह गईं...स्बे में स्थित दो बड़े तालाबों की पाल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है...लूंदा, रियाना, ख्यावदा, भाटों का खेड़ा और मालीपाड़ा गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए है.... #Bundi #BundiFlood #rajasthan #rajasthanflood #breakingnews