Bundi News : Rao Surajmal Hada की छतरी के पुनर्निर्माण को लेकर सहमति बनी, Om Birla की पहल पर बनी बात

  • 5:23
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2024

 

Rao Surajmal Hada Memorial Dispute End: बूंदी(Bundi) के 9वें शासक रहे नरेश राव सूरजमल हाड़ा की छतरी तोड़ने का विवाद पर विराम लग गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(Om Birla) की पहल पर समाज और सरकार के बीच बात बन गई है. राव सूरजमल हाडा की छतरी अब मूल स्थान पर ही बनेगी, जिसकी मांग लगातार राजपूत समाज कर रहा था। पूर्व नरेश की छतरी कोटा विकास प्राधिकरण ने कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण करने के दौरान तोड़ दी थी.

संबंधित वीडियो