बूंदी शहर में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर कुछ अज्ञात युवकों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. यह हमला लंका गेट स्थित एक निजी होटल के बाहर हुआ. जानकारी के अनुसार, कार में सवार होकर आए हमलावरों ने अचानक सुरेश अग्रवाल पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में सुरेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत बूंदी जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है.