राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) के कापरेन थाना क्षेत्र के कोडक्या गांव में बीते मंगलवार को एक बड़ी घटना हुई. यहां एक जागरण कार्यक्रम के दौरान गांव के ही तेजमल गुर्जर ने कुल्हाड़ी से बनवारी लाल मीणा नाम के सिर पर वार कर दिया. इस घटना के बाद से बनवारी लाल मीणा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं इलाज के लिए उसे कोटा (Kota) रेफर किया गया है. वहीं मीडिया में खबर सामने आने के बाद बनवारी लाल मीणा से मिलने ओम बिरला (OM Birla) और प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) दोनों अस्पताल पहुंचे.