Jaipur Audi Car Accident: जयपुर में ऑडी कार के लोगों को कुचलने के मामले की जांच शुरू हो चुकी है. इस मामले को लेकर सीएम ने भी निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि कार में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से दो मौके से फरार हो गए, वहीं बाकी दो को लोगों ने पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना के सबूत जुटा रही है. #jaipurnews #rajasthanhindinews #roadaccident #jaipurnewstoday #breakingnews #audi #roadaccident #cctv #viralvideo #latestnews #topnewstoday #latestnews #hindinews