Bus Attack: सीकर के नीमकाथाना में एक शादी समारोह से वापस लौट रही बस पर मनचले युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि युवकों ने बस में सवार महिलाओं और लड़कियों से छेड़खानी की। इसके बाद बाइक सवार युवकों ने बस का पीछा किया और गांव में घुसते ही पथराव कर दिया। पथराव में बस का शीशा टूट गया और 6 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नीमकाथाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।