Camel Population: ऊंटों की घटती संख्या से बढ़ी चिंता, सरकार ने उठाया ये कदम!

  • 10:00
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2025

Declining Camel Population in Rajasthan: रेगिस्तान (Desert) का 'जहाज' कहे जाने वाला ऊंट, राजस्थान की पहचान है. लेकिन पिछले ढाई दशक से धोरों की शान रहा राज्य पशु 'ऊंट' का आंकड़ा तेजी से घट रहा है. बावजूद इसके पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में अब तक इसकी सबसे ज्यादा तादाद बची हुई है. अगर जैसलमेर के तर्ज पर प्रदेश भर में ऊंटों का संरक्षण किया जाए तो एक बार फिर राजस्थान की शान 'ऊंट' को बचाया जा सकता है. इसके लिए सरकार ने एक मुहीम चलाई है.  

संबंधित वीडियो