मिलावट करने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान, पनीर के नाम पर परोसा जा रहा है जहर

  • 28:10
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2024
इन दिनों बाजार में बिकने वाले कई खाद्य सामग्रियों में मिलावट को अंजाम दिया जा रहा है. दूध, दही, घी, दाल आदि कई खाद्य सामग्रियों में मिलावट की शिकायत समय-समय पर सामने निकलकर आती रहती है. जयपुर (Jaipur) में एक पनीर फैक्ट्री (Paneer Factory) में मिलावटी पनीर बनाते देखा गया है. जांच टीम ने 40 से 50 पाम ऑयल, 4 से 5 मिल्क पाउडर, एक कट्ठा चुना का पैकेट, केमिकल, को बरामद कर सीज किया है.

संबंधित वीडियो