हनुमानगढ़ (Hanumangarh) गांव राठीखेड़ा के पास इंदिरा गांधी फीडर नहर (Indira Gandhi Feeder Canal) में शुक्रवार को एक कार नहर में गिर गई। नहर में गिरी कार में एक महिला सहित दो जनों के सवार होने की आशंका है। चार घंटे की मशक्कत के बाद भी देर शाम तक नहर से कार को नहीं निकाला जा सका। कार को नहर से निकालने के लिए शनिवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।