जयपुर में अगर आप सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाइए! मुरलीपुरा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सस्ती गाड़ियाँ बेचने के नाम पर लोगों से लूट और धोखाधड़ी करता था। पुलिस ने इस गिरोह के चार शातिर बदमाशों, करण, कालू, विवेक और अमन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट के 4.5 लाख रुपये और दो गाड़ियाँ भी बरामद की गई हैं। यह गिरोह सोशल मीडिया या मोबाइल नंबरों के जरिए पीड़ितों से संपर्क करता था और उन्हें गाड़ी दिखाने के बहाने बुलाकर लूट को अंजाम देता था।