Cattle smuggling case: बांसवाड़ा (Banswara) से रविवार देर रात करीब 50 से अधिक ट्रकों में मध्य प्रदेश जा रहे गोवंश को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने सरकार की मिलीभगत से राजस्थान में गोवंश की तस्करी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गाय माता के नाम से वोट मांग कर सत्ता में आई भाजपा सरकार खुद पुलिस के काफिले के साथ गौ-तस्करी करवा रही है. सांसद रोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस्तीफे की मांग करते हुए केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की है.