Rajasthan borewell accident: कोटपूतली में 23 दिसंबर को बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को निकालने के लिए 170 फीट की गहराई से सुरंग खोद रहे हैं. 40 घंटे से सुरंग खोद रह हैं. पत्थर को काटने में काफी समय लग रहा है. चेतना की कंडीशन पर प्रशासन कुछ भी नहीं बोल रहा है. जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने राजस्थान का सबसे मुश्किल ऑपरेशन बताया है. चेतना के परिवार वालों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. बच्ची को खाना पानी तक नहीं पहुंचाया जा सका है. 24 दिसंबर शाम से कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है. अधिकारी अब परिजनों को विजुअल और इमेज नहीं दिखा रहे हैं. वही जिला कलेक्ट्रेट ने चेतना के बाहर निकलने पर बड़ा अपडेट दिया है. #RajasthanBorewellAccident #ChetnaRescue #BorewellRescue #KotputliAccident #ChetnaKotputli #RajasthanNews #RescueMission #ChildRescue #RajasthanRescue