Rajasthan News: चिंकारा राजस्थान का राज्य पशु हैं. बिश्नोई समाज के लोग चिंकारा को भगवान की तरह पूजते हैं. अपनी तेज रफ्तार और खूबखूसरती के लिए मशहूर हिरण पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बहुतायत में हैं. लेकिन बीते कुछ समय से इनका जीवन संकट में है. कई अलग-अलग कारणों से चिंकारा की संख्या लगातार घटती जा रही है. ऐसे में अब इस बेजुबान की जान बचाने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर एक विशेष मुहिम छेड़ी.