चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में अफीम की तुलाई शुरू हो गई है. 762 गाँवों के 20,545 काश्तकार अफीम की तुलाई करवा रहे हैं. किसानों को प्रति किलो 2,000-3,000 रुपये मिल रहे हैं, जो उनके मुताबिक कम है. अफीम की खेती में 4-5 महीने की मेहनत लगती है. किसान चाहते हैं कि सरकार कीमतें बढ़ाए ताकि उन्हें उचित मुनाफा मिल सके.