Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। मूसलाधार बारिश से रावतभाटा क्षेत्र की ब्राह्मणी नदी ऊफान होने से कई गांवों का सम्पर्क कट गया। इधर मूसलाधार बारिश से मार्ग अवरुद्ध होने से एक गर्भवती महिला भी पूरी रात प्रसव पीड़ा से तड़पती रही। प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया तब जाकर प्रसूता और दो नवजात शिशुओं के रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।