Kirodi Lal In Mewar University: मंत्री मीणा को शिकायतें मिली थीं कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कृषि डिप्लोमा कोर्स के नाम पर छात्रों को महज दो घंटे की पढ़ाई कराकर सीधे फर्स्ट डिवीजन में पास किया जा रहा है और उन्हें फर्जी डिग्रियां थमाई जा रही हैं. इस गंभीर धांधलेबाजी की सूचना मिलते ही किरोड़ी लाल मीणा अपनी टीम के साथ बिना किसी पूर्व सूचना के यूनिवर्सिटी पहुंचे, जिससे वहां खलबली मच गई. मंत्री ने सीधे बी.एससी एग्रीकल्चर के छात्रों से बातचीत की और उनसे उनके कोर्स, कक्षाओं के संचालन और परीक्षा प्रक्रिया के बारे में गहन जानकारी ली.