Hanumangarh Crime News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 46 लाख रुपये की हेरोइन तस्करी के मामले में 3 साल से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पूर्णराम शर्मा उर्फ पूर्ण अघोरी (40) अघोरी साधु का भेष बनाकर पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस ने 5000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी और आखिरकार मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा.