Rajasthan SI Bharti 2021: राजस्थान की भजनलाल सरकार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 (SI Bharti 2021) को रद्द करने के मूड में नहीं है. सरकार ने SI भर्ती रद्द करने के फैसले के खिलाफ 2 महीने बाद अपील लगाई और बताया कि पूरे राज्य में लीक पेपर नहीं पहुंचा था. सरकार की ओर से पेश अपील में कहा गया कि कुछ लोगों की गलती की वजह से एसआई भर्ती 2021 को रद्द नहीं किया जाना चाहिए. भर्ती प्रक्रिया रद्द होने से इसका असर ईमानदार अभ्यर्थियों के जीवन पर पड़ेगा.