Rajasthan News: राजस्थान के नए मुख्यसचिव ज्वाइनिंग से पहले मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन किए. वी श्रीनिवास एयरपोर्ट से सीधे मोती डूंगरी पहुंचे. दर्शन के के बाद श्रीनिवास ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभारी हूं. उन्होंने मुझे मुख्य सचिव के रूप में यह मौका दिया. #RajasthanCS #VSrinivas #MotiDoongriTemple #NewChiefSecretary #JaipurNews #BhajanLalSharma #BureaucracyNews