शादियों का सीजन जारी है और इसके साथ ही 'बच्चा चोर गिरोह' एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले साल जयपुर में इस गिरोह ने जमकर आतंक मचाया था, लेकिन इस बार जयपुर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है। इस रिपोर्ट में देखें कैसे यह गिरोह बच्चों का इस्तेमाल कर शादी समारोहों से ज्वेलरी और कैश से भरे बैग चुराता है और पुलिस कैसे इसे रोकने के लिए अभियान चला रही है। होटल, रिसॉर्ट और मैरिज गार्डन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं, और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आप भी रहें सतर्क!