देश की राजधानी दिल्ली में हुए आतंकी ब्लास्ट के बाद राजस्थान हाई अलर्ट पर है। इसी कड़ी में राजस्थान एटीएस ने सांचौर से मौलवी ओसामा उमर को गिरफ्तार किया है, जिसके तार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। ओसामा के मोबाइल से कट्टरपंथ से जुड़ी 3 लाख से ज्यादा तस्वीरें मिली हैं और वह युवाओं को जिहाद की ट्रेनिंग के लिए तैयार कर रहा था। इस बीच, गुजरात एटीएस ने तीन आतंकियों को पकड़ा है, जिन्हें हथियार राजस्थान के हनुमानगढ़ से मिले थे। क्या यह दिल्ली ब्लास्ट एक बड़ी साजिश का हिस्सा है और क्या राजस्थान में स्लीपर सेल्स सक्रिय हैं? बाड़मेर-जैसलमेर सीमा पर 200 संदिग्धों पर नज़र रखी जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां कड़ी निगरानी कर रही हैं।