चूरू से जयपुर तक किसानों का ट्रैक्टर मार्च, जिसे रतनपुरा गांव के पास रोका गया था, अब एक बड़े अपडेट के साथ सामने आया है। सांसद राहुल कस्वां, कई विधायकों और किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात करने पंत भवन पहुंचा है। कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत भी बैठक में मौजूद हैं। किसानों की प्रमुख मांगें फसल बीमा क्लेम राशि, एमएसपी और सिंचाई परियोजनाएं हैं। क्या सरकार और किसानों के बीच बनेगी सहमति? जानें इस बैठक से जुड़ी हर बड़ी खबर।