अजमेर के धोलाभाटा स्थित राजेंद्र पुरी कॉलोनी में पीलिया के बढ़ते मामलों को लेकर NDTV राजस्थान की खबर का बड़ा असर हुआ है। पिछले 15 दिनों में 20 से ज्यादा बच्चों के बीमार होने की रिपोर्ट के बाद प्रशासन हरकत में आया है। दूषित पानी की सप्लाई की लगातार शिकायतों के बाद जिला प्रशासन और जलदाय विभाग पर दबाव बढ़ गया था। NDTV पर खबर प्रसारित होने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लिया है। सीएमएचओ की टीम मंगलवार को मौके पर पहुंचकर बीमार बच्चों के सैंपल लेगी और पानी की गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी। डॉक्टरों ने भी पीलिया के तेजी से फैलने और बच्चों के प्रभावित होने पर चिंता जताई है। क्षेत्रवासियों को अब राहत की उम्मीद जगी है। देखिए अजमेर से पवन अटारिया की NDTV रिपोर्ट।