Chomu Fire Accident News: Jaipur में हाहाकार! Paper Mill में लगी आग, करोड़ों का माल स्वाहा

  • 2:50
  • प्रकाशित: नवम्बर 17, 2025

Chomu Fire Accident News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के चौमूं में भीषण आग हादसा घटित हुआ. यह घटना इलाके के कालाडेरा रीको औद्योगिक क्षेत्र में देर रात को हुई. जिसमें रीको क्षेत्र स्थित भगवती पेपर मिल में अचानक लगी भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के समय लगी आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि फैक्ट्री में रखा कच्चा और तैयार माल बड़ी मात्रा में जलकर राख हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी में लाखों-करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. #chomu #fireaccident #rajasthannews #latestnews #breakingnews #jaipurnews

संबंधित वीडियो