चुरू महोत्सव(Churu Festival) की शुरुआत हो गई है और यह तीन दिनों तक चलेगा। इस महोत्सव में आपको विभिन्न लोक रंगों का अनुभव करने का मौका मिलेगा। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर विधायक हरलाल सारा, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना और अन्य अधिकारियों ने गढ़ परिसर स्थित ठाकुर जी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद विरासत कार्निवल यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें होली की धमाल और लोक गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।