Fairmont Hotel ED Raid: जयपुर में बुधवार (2 जुलाई) को महादेव बेटिंग मामले के एक आरोपी के ED को चकमा देकर शादी छोड़कर भागने के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. सौरभ आहूजा नाम का आरोपी जयपुर के एक महंगे फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में चोरी-छिपे शादी कर रहा था. उसका सुराग मिलने के बाद ईडी की एक टीम छत्तीसगढ़ से उसे पकड़ने पहुंची थी. लेकिन वो शादी छोड़ बीच में ही भाग गया. अब इस शादी के बारे में और जानकारियां सामने आ रही हैं