Nagaur Suicide Case: नागौर में कर्ज से परेशान एक निजी स्कूल संचालक ने जान दे दी. वह पटरी पर लेट गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. मामला मुंडवा गांव का है, मृतक संजय रामावत मूंडवा स्थित सिद्धार्थ आदर्श विद्या निकेतन के संचालक था. रामावत की उम्र करीब 50 साल थी. घटना के बाद स्कूल संचालक के शव के आसपास काफी भीड़ जमा हो गई