Weather News: राजस्थान में शीत लहर और घने कोहरे का दौर जारी है. प्रदेश के कई प्रमुख शहर कंपकंपाती सर्दी का प्रकोप झेल रहे हैं. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में ठंड बढ़ा दी है. पूर्वानुमान के मुताबिक, फिलहाल अगले 2 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा. कई जिलों में अगले कुछ दिन ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो से तीन दिन में प्रदेश के उत्तरी भाग में ठंड और बढ़ सकती है. तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में रात के साथ दिन भी गलन वाले रहेंगे. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान दौसा में 3.5 और अलवर में 3.6 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा फतेहपुर में 4.4, नागौर में 4.2, लूणकरण #rajasthan #rajasthanweather #coldstart