Bharatpur News: Fake Marriage Bureau के मास्टरमाइंड Arrested | Rajasthan Top News | Latest News

  • 4:37
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2026

Bharatpur News: डीग जिले में शादी के सपनों को हकीकत में बदलने का झांसा देकर लोगों से भारी भरकम रकम ऐंठने वाले एक फर्जी मैरिज ब्यूरो का राजस्थान पुलिस ने पर्दाफाश किया है. अपंजीकृत इस ब्यूरो के जरिए देश-विदेश में शानदार रिश्ते कराने का दावा करके करीब 50 लोगों से लगभग 150 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले मुख्य दो आरोपियों को डीग बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर थे और बचने के लिए लगातार अपना वेशभूषा और ठिकाना बदलते रहते थे. #fakemarriagebureau #bharatpur #rajasthan #topnews #crimenews

संबंधित वीडियो