मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट पूर्व संवाद किया. इस मौके पर जनजाति विकास के हितधारकों के साथ चर्चा हुई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनजाति संस्कृति समाज की अमूल्य धरोहर है. राज्य सरकार जनजाति समाज के उत्थान को प्रतिबद्ध है. अंत्योदय के संकल्प को सरकार आत्मसात कर रही है. जनजाति कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता है. हितधारकों के सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा. शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका पर विशेष फोकस है. सामाजिक संस्थाओं की भूमिका अहम है.