Churu News; अमायरा के बाद चूरू में टीचर ने की छात्र की पिटाई, अस्पताल में भर्ती | Top News

  • 3:08
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2025

Student injured after being beaten by teacher: चूरू के स्कूल में शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीटा कि वह हॉस्पिटल में भर्ती है. अध्यापक की पिटाई के बाद तबीयत बिगड़ने के चलते कक्षा 6 के छात्र विवेक सोनी (14) को पहले बीकानेर रेफर किया. हालत नहीं सुधरी तो अब जयपुर में इलाज किया जा रहा है. परिजनों ने सांडवा पुलिस थाने में स्कूल संचालक और अध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र बीदासर तहसील के कातर छोटी के प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है. छात्र की मां राधा देवी सोनी ने बताया कि विवेक सोनी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा 6 में अध्यनरत है. वह 30 अक्टूबर को स्कूल गया था और स्कूल में किसी बात को लेकर स्कूल के संचालक और वहां कार्यरत अध्यापिका सरोज ने उसे बेरहमी से पीटा.

संबंधित वीडियो