Churu News: राजस्थान में रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान अलग-अलग हिस्सों में विवाद देखने को मिला है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. चूरू में तो मुहर्रम जुलूस के दौरान एक नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, करीब एक दर्जन लोगों ने आपसी विवाद के बाद नाबालिग के साथ मारपीट कर दी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.