Churu में Police को बड़ी सफलता मिली बड़ी सफलता, 1.40 करोड़ रुपये कीमत की Narcotic Pills जब्त

  • 2:25
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2025

Churu Crime News: चूरू में नशीली दवाइयों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है...SP जय यादव के निर्देशन में हुई कार्रवाई के तहत अलग-अलग थानों की टीम ने करीब 35 हजार नशीली गोलियों और कैप्सूल से साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है...जब्त गोलियों की कीमत करीब एक करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है...पुलिस ने रतनगढ़ में 11 हजार 800, कोतवाली चूरू में 17 हजार, सरदारशहर में 5700 गोलियां जब्त की...पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई में AGTF कांस्टेबल धनाराम, विक्रम शर्मा, कृष्ण कुमार मीणा की अहम भूमिका रही...  

संबंधित वीडियो

KISAN_RAJ_430PM
13:54
सितंबर 11, 2025 07:28 am IST