175 लाख में बनेगा नगर वन जाने और क्या होगा खास ?, 5 हजार पौधों से सजेगा वन | Rajasthan news

  • 10:26
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2024

Jhalawar:राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने झालावाड़ शहर में नगर वन बनाने की स्वीकृति जारी की है, जिसके बाद अब झालावाड़ के प्रसिद्ध वन क्षेत्र ठंडी झिरी मंगलनाथ की डूंगरी (Mangalnath Ki Dungaree) को वन विभाग नगर वन (City ​​Forest) के रूप में विकसित करेगा. वन विभाग का दावा है कि यह इलाका आब कुछ ही वर्षों में वन में तब्दील हो जाएगा और शहरवासियों को शहर में भी जंगल देखने को मिल सकेगा. वहीं पेड़-पौधों के चलते ये जगह गर्मी में भी ठण्डी रहेगी, जिसका आमजन लुत्फ उठा सकेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक वसुंधरा राजे सिंधिया ने इस नगर वन में पहला पौधा रोपकर यहां कार्य की विधिवत शुरुआत कर दी है.

संबंधित वीडियो