गुर्जर और राजपूत में टकराव! क्यों आमने-सामने दोनों समाज?

  • 5:57
  • प्रकाशित: सितम्बर 29, 2024

Rajput vs Gurjar in Jhalawar: झालावाड़ में मिहिर भोज मामले को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज में टकराव की स्थिति बन गई है. मामला गरमाने के बाद पुलिस-प्रशासन टकराव को टालने के प्रयास कर रहे हैं. लेकिन दोनों समाज के आक्रोशित लोगों ने सड़क पर हंगामा कर दिया है. दरअसल, 29 सितंबर रविवार को सम्राट मिहिर भोज की जयंती है. मिहिर भोज को लेकर राजपूत और गुर्जर समाज में मतभेद इस बात को लेकर है कि दोनों ही समाज खुद को सम्राट का वंशज होने का दावा करते हैं. मिहिर भोज जयंती के मौके पर झालावाड़ (Jhalawar) गुर्जर समाज ने रैली निकालने की घोषणा की थी. लेकिन निषेधाज्ञा लगी होने के चलते जिला प्रशासन ने गुर्जर समाज के नेताओं से बातचीत करके रास्ता निकाला था.

संबंधित वीडियो