CM Bhajan Lal Sharma: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी एक साथ कैंपेन कर रही हैं. इसी कैंपेन के दौरान एक अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है, जिसमें कथित रूप से पीएम नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर लगाया जा रहा है. इस मामले में अब राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि बिहार में काग्रेंस-आरजेडी ने निर्लज्जता की सभी हदे पार कर दी हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माताजी पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय है. इस कृत्य के लिए देश कांग्रेस-आरजेडी को कभी माफ नहीं करेगा.