Padma Awards: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्ष 2025 के पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने राजस्थान के तीनों विजेताओं पर भी गर्व जाहिर किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के शीन काफ निजाम (शिव किशन बिस्सा), बेगम बतूल और बैजनाथ महाराज को पद्मश्री पुरस्कार का सम्मान मिलना प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है. #PadmaAwards2025 #PadmaShriWinners #RajasthanPride #SheenKaafNizam #BegumBatool #BaijnathMaharaj #BhajanlalSharma #RajasthanAchievements #NationalAwards #PadmaShri2025 #IncredibleIndia #proudmoment