CM Bhajanlal महिलाओं और Farmers को देंगे कई सौगातें, 25 से 31 March तक होगा Rajasthan दिवस उत्सव

  • 4:17
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2025

Rajasthan Day Celebration: राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च) के उपलक्ष्य में राज्य सरकार बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंशानुरूप 25 से 31 मार्च तक प्रदेशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के गरीब, युवा, महिला और किसानों को विशेष सौगातें दी जाएगी. इसके साथ ही निवेश उत्सव, सुशासन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. #cmbhajanlalsharma #rajasthanday #bjp #farmers #education #students #rajasthaneducation #rajasthannews #rajasthancm

संबंधित वीडियो