Rajasthan News: जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां से गुजर रहे एक ट्रक से सीएनजी गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. यह घटना देर रात करीब सवा बजे ओल्ड कार शोरूम के सामने हुई. सीएनजी गैस लीक होने की जानकारी लगते ही ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को मौके पर ही रोका, लेकिन तब तक करीब दस मिनट तक ट्रक से सीएनजी गैस का रिसाव होता रहा. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए और फायर ब्रिगेड टीम को भी सूचना दी गई. ट्रक ड्राइवर और प्रशासन के अधिकारियों ने सीएनजी गैस के रिसाव को रोकने की कवायद शुरू की और समय रहते गैस रिसाव को रोक लिया गया.