राजस्थान में सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। माउंट आबू में पारा शून्य (0°C) तक गिर गया है, वहीं सीकर के फतेहपुर में तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के जिलों के लिए शीतलहर और घने कोहरे का 'येलो अलर्ट' जारी किया है।