Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में छोटे बच्चों के कंच खेलने के दौरान हुए मामूली झगड़े ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है. छोटे बच्चों के बीच हुए झगड़े ने तूल पकड़ा तो दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई. विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया है.