Jaipur: जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर चले लंबे नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकार भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह 1615 वोटों से चुनाव जीत गए. इस पर अब कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने धांधली का आरोप लगाया है. दरअसल, जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर शुरुआत से ही अनिल चोपड़ा ने बढ़त बना रखी थी, लेकिन जैसे ही झोटवाड़ा शहर की ईवीएम खुली उसके बाद राव राजेंद्र सिंह ने बढ़त बना ली और इस सीट पर जीत दर्ज की. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने धांधली का आरोप लगाया.