Cough Syrup Death : मध्य प्रदेश और राजस्थान में कथित रूप से जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी CDSCO ने छह राज्यों में दवा निर्माण इकाइयों की रिस्क-बेस्ड (जोखिम-आधारित) जांच शुरू कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंत्रालय ने अहम बैठक की है. #coughsyrup #bhajanlalsharma #rajasthannews #childrenhealthcrisis #drugcontrollersuspended #centralgovernment