Cough Syrup Alert in Rajasthan: Churu के Anas की मौत पर बवाल | Rajasthan | Latest News

  • 4:48
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2025

राजस्थान (Rajasthan) में खांसी की दवा से बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला चूरू (Churu) जिले से जुड़ा है, जहां 6 साल के अनस (Anas) नामक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को गंभीर हालत में चूरू से जयपुर (Jaipur) के जेके लोन अस्पताल रैफर किया गया था। बच्चे को बुधवार अल सुबह दिमागी बुखार की शिकायत के साथ भर्ती किया गया था, लेकिन सुबह 10 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, अनस को 4-5 दिन पहले खांसी का सिरप दिया गया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. #coughsyrup #bhajanlalsharma #rajasthannews #childrenhealthcrisis #drugcontrollersuspended

संबंधित वीडियो