Flood Alert: Dholpur Parvati River का जलस्तर बढ़ा, बड़ा अलर्ट जारी| Heavy Rain | Rajasthan News |Dam

  • 3:13
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2025

 

Dholpur Parvati River: मानसून भले ही विदा हो गया हो, लेकिन राजस्थान में बारिश और पानी का आवक अभी भी जारी है. धौलपुर में पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश होने की वजह से नदी उफान पर है. बांध के दो गेट 2 फीट खोलकर 2107 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में रिलीज किया था. पानी की आवक शुरू होने से पार्वती नदी से गुजर रहे कई सड़क मार्ग का संपर्क कट गया है. जिला प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित रहने की नसीहत दी है.

संबंधित वीडियो