जयपुर (Jaipur) में हनी ट्रैप गिरोह (Honey Trap Gang) का खुलासा हुआ है... हनी ट्रैप में फसाने वाली महिला गिरफ्तार हुई है... गिरोह में तीन से चार अन्य महिलाएं भी शामिल है... बता दें... कर्मचारियों की डिटेल फोटो और वीडियो तैयार कर ब्लैकमेल (Blackmail) किया करते थे... गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है... फिलहाल एक महिला की गिरफ्तारी हो चुकी है ...