राजस्थान में खांसी के सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। भरतपुर में एक और 2 वर्षीय बच्चे तीर्थराज की मौत का दावा किया जा रहा है, जिससे अब तक कुल 3 बच्चों की मौत की आशंका जताई जा रही है। परिजनों का आरोप है कि 23 सितंबर को खांसी की शिकायत के बाद बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले जाया गया था, जहां डॉक्टर द्वारा दी गई खांसी की सिरप पीने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। बच्चे को पहले भरतपुर और फिर जयपुर के जेके लोन अस्पताल रेफर किया गया, जहां 27 सितंबर को उसकी मौत हो गई