जयपुर के वाटिका इलाके में एक बार फिर तेंदुए (लेपर्ड) की आहट से इलाके में दहशत फैल गई है। मोहन नगर क्षेत्र में एक मकान की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए तेंदुए का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम में हड़कंप मच गया है और मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर पिंजरा लगा दिया गया है.