Cough Syrup Controversy: कफ सिरप से मौत, कचरे में क्यों फेंके गए दवा के Rapper | Top News

  • 7:14
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2025

राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में NDTV की पड़ताल जारी है। कैसंस फार्मा के प्लांट के पास से जले-गले 'डेक्सट्रामेथॉर्फन' दवा के रैपर्स मिले हैं, जिन्हें कचरे में फेंका गया था। इससे कंपनी की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एक्सक्लूसिव तस्वीरों में देखें प्लांट के बाहर का नजारा, जहां डस्टामेथॉन दवा के जले और गले रैपर्स बिखरे पड़े हैं। फैक्ट्री मालिक वीरेंद्र गुप्ता और अन्य लोग कैमरे के सामने आने से बच रहे हैं, और फैक्ट्री पर ताला लगा हुआ है। क्या कंपनी अपने नाम की बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करती? एक और बच्चे की मौत का मामला सामने आया है, जिसके परिजनों का आरोप है कि उसे भी वही विवादित डेक्सट्रामेथॉर्फन सिरप पिलाया गया था। 

संबंधित वीडियो