Crime News: जोधपुर के ओशियां में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ये बात सामने आई है कि ओशियां थाने का एक सिपाही स्पा सेंटर चला रहा था. बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृति का धंधा चलाया जा रहा था. इससे पहले बिलाड़ा थाने के एक सिपाही पर तस्करों को सूचना देने का भी आरोप लगा था. आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले एक महीने में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है. सवाल ये है कि अगर पुलिस वाले ही इस तरह के धंधे में शामिल रहेंगे,तो अपराध पर लगाम कैसे लगेगा? #Jodhpur #PoliceCorruption #SpaRacket #RajasthanPolice #CrimeNews #PoliceScandal #ProstitutionRacket #Osian